वाराणसी (ईएमएस) । पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट/अपहरण/ सट्टेबाजी/जुआं की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत सघन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0- 013/2026 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना लंका कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण योगेश्वर कुमार गुप्ता पुत्र शिवनारायण शाह निवासी ग्राम सिकरिया थाना काराकाट जिला -रोहतास बिहार उम्र 37 वर्ष व रवि कुमार पुत्र रामदेव निवासी ग्राम सिकरिया थाना काराकाट जिला रोहतास बिहार उम्र 20 वर्ष को विश्वसुंदरी पुल के सर्विस लेन अण्डरपास से 06 जनवरी,2026 समय करीब 22.35 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । डॉ नरसिंह राम/07 जनवरी2026