- पीएचई के कार्यपालक यंत्री डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार सागर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के सागर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी और सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) में पदस्थ कार्यपालक यंत्री को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।मामला सागर जिले का है, जहां लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने पीएचई विभाग के कार्यपालक यंत्री संतोषी लाल बाथम और उनके निजी ड्राइवर फूल सिंह को ₹1,50,000 (डेढ़ लाख रुपए) की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।जानकारी के अनुसार, आरोपी अधिकारी पर एक ठेकेदार से बिल भुगतान के एवज में कुल ₹6 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप है। यह रकम पहली किस्त के रूप में ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी खुद सीधे तौर पर रिश्वत नहीं ले रहा था, बल्कि अपने ड्राइवर के माध्यम से रकम मंगवाई जा रही थी। इस पूरे मामले की शिकायत ठेकेदार शैलेश कुमार द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई गई थी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की। जैसे ही ड्राइवर फूल सिंह ने ठेकेदार से रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल लोकायुक्त पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, पीएचई विभाग कार्यालय में संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच भी की जा रही है।शिकायतकर्ता शैलेश कुमार, मुझसे लगातार बिल पास कराने के बदले रिश्वत मांगी जा रही थी, मजबूर होकर लोकायुक्त में शिकायत करनी पड़ी।” निरीक्षक,लोकायुक्त सागर कमल सिंह उईके ने बताया कि शिकायत सत्य पाए जाने पर ट्रैप कार्रवाई की गई है, आगे की जांच जारी है।” लोकायुक्त की इस कार्रवाई से सागर जिले के सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है। निखिल सोधिया/ईएमएस/07/01/2026