हापुड़ (ईएमएस)। यूपी के हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लहडरा निवासी ओमपाल के खेत में एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। शव नाग अवस्था में पड़ा हुआ था और अत्यधिक सड़ा-गला होने के साथ-साथ महिला का चेहरा जला हुआ पाया गया है। शव की स्थिति को देखते हुए यह करीब पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। महिला का चेहरा जलाया जाना इस ओर इशारा करता है कि अपराधियों ने पहचान मिटाने की नीयत से शव को जलाने का प्रयास किया, जिससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका और गहराती जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। महिला की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जितेन्द्र 07 जनवरी 2025