राज्य
08-Jan-2026
...


:: संचालक मुकेश काले की पहल : स्टाफ और परिजनों के साथ बिताया समय, साझा की खुशियाँ :: खंडवा (ईएमएस)। शहर के प्रतिष्ठित संस्थान अर्थव सेल्स ने नए वर्ष का स्वागत व्यापारिक व्यस्तताओं से दूर, रिश्तों और टीम भावना को मजबूती देने के उद्देश्य से एक अनूठे अंदाज में किया। संस्थान के संचालक मुकेश काले ने अपने समस्त कर्मचारियों और उनके परिजनों के साथ सिंगाजी महाराज की पावन धरा और हनुमंतिया टापू पर एक भव्य पर्यटन सह मिलन समारोह आयोजित किया। इस यात्रा की विशेष बात यह रही कि इसमें मुकेश काले के दोनों पुत्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाकर स्टाफ के साथ पारिवारिक जुड़ाव महसूस कराया। सुबह की सुनहरी किरणों के साथ शुरू हुए इस सफर में हंसी-मजाक और गीतों का दौर वाहन से ही प्रारंभ हो गया था। हनुमंतिया पहुँचते ही नर्मदा बैकवॉटर के नीले विस्तार और प्राकृतिक सौंदर्य ने सभी का मन मोह लिया। टीम के सदस्यों ने नौकायन (बोटिंग) के दौरान लहरों और ठंडी हवाओं का भरपूर लुत्फ उठाया। बच्चों और बुजुर्गों ने भी बोटिंग के साथ दृश्यावलोकन बिंदुओं और झूलों का आनंद लिया। मुकेश काले और उनके पुत्रों के नेतृत्व में आयोजित सामूहिक खेलों ने कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया। रस्साकशी, टीम प्रश्नोत्तरी और मनोरंजक प्रतियोगिताओं ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि आपसी तालमेल को भी नई ऊर्जा प्रदान की। दोपहर में सभी ने एक साथ बैठकर सुरुचिपूर्ण सामूहिक भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर प्रेरक संदेश देते हुए मुकेश काले ने कहा कि अर्थव सेल्स केवल एक व्यापारिक संस्थान नहीं, बल्कि एक परिवार है। हमारे कर्मचारियों की मेहनत और निष्ठा ही हमारी सफलता की नींव है। नए वर्ष की शुरुआत अपनत्व और सकारात्मकता के साथ करने का उद्देश्य सबका मनोबल बढ़ाना है। दिनभर की मौज-मस्ती और सामूहिक फोटोग्राफी के बाद शाम को सभी प्रतिभागी मधुर स्मृतियां लेकर वापस लौटे। कर्मचारियों ने इस आयोजन को तनाव से मुक्ति देने वाला और संस्थान के प्रति जुड़ाव गहरा करने वाला अनुभव बताया। प्रकाश/8 जनवरी 2025