05 शिकायते निराकृत, झुग्गी बस्तियों सहित 338 स्थानों से जल के नमूने लेकर किया परीक्षण, 46 लीकेज सुधारे और 133 स्थानों पर सीवेज चेम्बर भी साफ कराए भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर के नागरिकों को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य के साथ ही पानी की गुणवत्ता की जांच तथा शिकायतों का निराकरण संबंधी कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने गुरूवार को विभिन्न झुग्गी बस्तियों से 111 जल के नमूनों सहित शहर के कुल 338 स्थानों से जल के नमूने लेकर 08 परीक्षण शालाओं के माध्यम से जल का परीक्षण किया जा रहा है। निगम अमले ने 46 स्थानों पर पाईप लाईनों के लीकेज सुधारे तथा 133 स्थानों पर सीवेज चेम्बरों की सफाई कराई। निगम अमले ने सी.एम.हेल्पलाईन एवं महापौर हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त 09 शिकायतों में से 05 का संतुष्टिपूर्ण ढंग से निराकरण भी कराया। महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश एवं निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के आदेश पर नगर निगम, भोपाल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दलों ने शहर की झुग्गी बस्तियों से 111 सहित शहर के अन्य स्थानों से कुल 338 जल के नमूने लेकर गंध, रंग, स्वाद, रेसिडुअल क्लोरीन, पीएच, टरबीलिटी व बैक्टेरियल की जांच 08 परीक्षण शालाओं के माध्यम से कराई जा रही है। निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 46 स्थानों पर पाईप लाईनों के लीकेज भी सुधारे और 133 स्थानों पर सीवेज चेम्बरों की सफाई भी कराई गई। निगम के जलकार्य विभाग द्वारा सी.एम.हेल्प लाईन, महापौर हेल्प लाईन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त 09 शिकायतों में से 05 शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्ण ढंग से किया गया। हरि प्रसाद पाल / 08 जनवरी, 2026