क्षेत्रीय
07-Jan-2026
...


- सागर में अनुशासन और जज़्बे के साथ प्रशिक्षण लगातार जारी सागर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पुलिस की आगामी फिजिकल परीक्षा को लेकर जहां अधिकांश अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में अभ्यास से पीछे हट जाते हैं, वहीं गरुड़ फिजिकल अकैडमी, सागर में अनुशासन और जज़्बे के साथ प्रशिक्षण लगातार जारी है।लगभग 6 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी अकैडमी के प्रशिक्षु छात्र–छात्राएं प्रतिदिन सुबह मैदान में पसीना बहा रहे हैं। दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक एवं सम्पूर्ण फिजिकल ट्रेनिंग वैज्ञानिक और व्यवस्थित तरीके से कराई जा रही है।गरुड़ फिजिकल अकैडमी, सागर को शहर की सर्वश्रेष्ठ फिजिकल ट्रेनिंग अकैडमी के रूप में जाना जाता है। यहां प्रशिक्षण भारतीय सेना के पूर्व सैनिक, नायब सूबेदार राम प्रकाश द्वारा स्वयं दिया जाता है, जिनके अनुभव और अनुशासन का सीधा लाभ छात्रों को मिल रहा है।अकैडमी का उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि युवाओं में सेना और पुलिस जैसी सेवाओं के अनुरूप शारीरिक क्षमता, मानसिक मजबूती और अनुशासन विकसित करना है। ठंड जैसी कठिन परिस्थितियों में भी नियमित अभ्यास से छात्रों का आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है।आगामी मध्यप्रदेश पुलिस फिजिकल टेस्ट को ध्यान में रखते हुए गरुड़ फिजिकल अकैडमी सागर युवाओं को सफलता के लिए पूरी तरह तैयार कर रही है। निखिल सोधिया/ईएमएस/07/01/2026