- स्लीमनाबाद में मुरम का अवैध परिवहन - राजस्व विभाग पर मिलीभगत के आरोप कटनी (ईएमएस)- स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध मुरम,बाक्साईड एवं अन्य खनिज सम्पदा का कारोबार फल-फूल रहा है। भू-माफिया ग्राम पड़वार,छपरा,जुजावल, भूला,कोड़िया एवं भगनवारा गांवो में अपना साम्राज्य स्थापित किये हुए है।जिनके पास उत्खनन करने किसी भी तरह का वैध लाइसेंस मौजूद नहीं है। गाँवो में बड़ी बड़ी पहाड़ियों एवं जंगलो को उजाड़कर कहीं से मुरुम तो कहीं से बाक्साईड की खुदाई कर विक्रय किया जा रहा है।गौरतलब है की स्लीमनाबाद से लगे हुए ग्राम पड़वार से बड़ी मात्रा में मुरुम निकाली जा रही है, जो स्लीमनाबाद में जगह जगह चल रहें अवैध प्लाटिंग में डाली जा रही है। इसकी जानकारी स्लीमनाबाद तहसील के सभी आला अधिकारियों को होने के बाद भी अभी तक अवैध मुरुम खुदाई पर न तो लगाम लगाया जा सका है, न ही दिन रात मुरम से भरे ओवर लोड वाहनो पर कार्यवाही करने में रूचि दिखाई जा सकी।जिससे बेधड़क तहसील क्षेत्र में अवैध मुरुम एवं बाक्साईड का कारोबार फल-फूल रहा है।जहाँ शासन को रोजाना लाखों रूपये के राजस्व की क्षति पहुंच रही है। ग्रामीण सड़को को कर चुके छलनी- तहसील मुख्यालय से जोड़ने के लिए शासन द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़को को भी छलनी किया जा चुका है। मुरम,बाक्साईड एवं मार्बल पत्थरों की टुकड़ियों से लबा-लब भरे ओवर लोड ट्रकों ने सड़को के परखच्चे उड़ा के रख दिए है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। इनका कहना है- अवैध मुरुम का कारोबार अगर बगैर किसी अनुमति के किया जा रहा है, तो राजस्व, खनिज एवं पुलिस की टीमे मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करेंगे। राकेश चौरसिया, एसडीएम बहोरीबंद कटनी, ईएमएस, अनिल दीवान, 07/01/2026