-नूतन कॉलेज जाने का कहकर निकली थी घर से -पडौसी अस्पताल लेकर पहुंचा भोपाल (ईएमएस) । राजधानी के चूना भट्टी थाना क्षेत्रातंर्गत पारिका सोसाइटी में एक युवती की छत से गिरने के बाद मौत हो गईा पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे गिरने से हुई मौत मानते हुए मर्ग कायम कर लिया है, हालांकि पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि युवती की पहचान प्रिया मेहरा के रूप में हुई है जिसकी आयु लगभग 21–22 वर्ष है। प्रिया सुबह करीब दस बजे घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थी । बाद में वह चूना भट्टी स्थित पारिका सोसाइटी पहुंची, जहां से उसके गिरने की बात सामने आई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह वहां किस उद्देश्य से गई थी। पुलिस के अनुसार, युवती को अस्पताल पहुंचाने वाला युवक कपिल तुषार है, जो उसका पुराना पड़ोसी बताया जा रहा है। दोनों के बीच परिचय की बात सामने आई है, लेकिन घटना के वक्त वे किस परिस्थिति में वहां मौजूद थे, इस पर पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी सिर्फ गिरने से मौत का मामला दर्ज किया है। यह दुर्घटना थी, आत्महत्या या किसी अन्य वजह से युवती गिरी इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। छत से गिरने की परिस्थितियों, युवती की वहां मौजूदगी और युवक की भूमिका को लेकर पुलिस आगे पूछताछ करेगी। पुलिस ने बताया कि मृतका नूतन कॉलेज में पढ़ती थी, इसकी पुष्टि परिवार से की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। जुनेद/07 जनवरी2026