नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल करने पर उठाये सवाल मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सदागोप्पन रमेश और रॉबिन उथप्पा ने बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की उपेक्षा सवाल उठाये हैं। रमेश ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी रुतुराज को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए रुतुराज को शामिल किया जाना चाहिए था। रमेश ने कहा कि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की जगह रुतुराज को टीम में जगह मिलन चाहिये थी। इस पूर्व बल्लेबाज ने पांचवें तेज गेंदबाज को शामिल किये जाने पर भी हैरानी जतायी। रुतुराज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी भी खेली थी। इसके बाद भी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। रमेश ने कहा कि नीतीश को टीम में बल्लेबाज या तेज गेंदबाज ऑलराउंडर किस लिए लिया गया है। ये भी अभी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में उनकी जगह रुतुराज को टीम में शामिल किया जाना फायदेमंद रहता । वहीं रमेश के अलावा पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी रुतुराज को टीम से बाहर किए जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि ये समझना कठिन है कि पिछली सीरीज में रन बनाने के बाद भी किस कारण से इस बल्लेबाज को बाहर किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में जगह बनाये रखना आजकल काफी कठिन हो गया है जिससे खिलाड़ियों पर भी अतिरिक्त दबाव रहता है। उथप्पा ने सफलता पाने के लिए आवश्यक प्रयासों पर बल दिया, विशेषकर मुंबई, दिल्ली और पंजाब जैसे प्रमुख क्रिकेट केंद्रों से बाहर के खिलाड़ियों के लिए। उन्होंने उच्चतम स्तर पर जगह बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने, संघर्ष करने और दृढ़ रहने के महत्व पर बल दिया। गिरजा/ईएमएस 08 जनवरी 2026