खेल
09-Jan-2026
...


लंदन (ईएमएस)। लिवरपूल के खिलाफ प्रीमियर लीग मैच में बदसलूकी के लिए आर्सेनल के फॉरवर्ड गैब्रियल मार्टिनेली ने खेद जताया है। इस मैच में मार्टिनेली ने लीवरपूल टीम के खिलाड़ी कोनोर ब्रैडली को धक्का दे दिया था। इससे ब्रैडली स्टॉपेज टाइम के दौरान टचलाइन के करीब गिर गए थे जबकि मार्टिनेली ने ये समझा कि वह जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे हैं। इसके बाद मार्टिनेली ने मारपीट करते हुए ब्रैडली से गेंद छीन ली। वहीं मैच समाप्त होने के बाद मार्टिनेली को पता चला कि ब्रैडली को सही में चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये माफी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने ब्रैडली को एक पत्र लिखकर माफी मांगी। मार्टिनेली ने सोशल मीडिया में लिखा, मैंने उससे पहले ही माफी मांग ली है। मुझे सच में समझ नहीं आया कि वह इतनी बुरी तरह चोटिल हो गया था। मुझे अपने किये का दुख है। कॉनर के जल्दी ठीक होने की मैं कामना करता हूं। गौरतलब है कि आर्सेनल के खिलाड़ी की इस हरकत के लिए काफी आलोचना हुई थी। मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज गैरी नेविल ने इस प्रकार की हरकत को घटिया बताया है। ईएमएस 09 जनवरी 2026