खेल
09-Jan-2026
...


मुम्बई (ईएमएस)। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अपना फार्म और फिटनेस साबित करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी को होने वाले पहले एकदिवसीय में अवसर मिलने की काफी संभावनएं हैं। श्रेयस को एकदिवसीय सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है पर चयन समिति ने टीम की घोष्णा के समय कहा था कि उनको टीम में शामिल किये जाने का फैसला पूरी तरह से फिट होने पर ही लिया जाएगा। श्रेयस वड़ोदरा में में होने वाले पहले एकदिवसीय के लिए टीम से जुड़ गये हैं। वहीं अधिकतर खिलाड़ी एक दिन पहले ही टीम से जुड़ गये थे। श्रेयस को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में पसली में चोट लगी थी और इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे थे। इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर थे। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए 82 और 45 रनों की पारियां खेलकर अय्यर ने खेल में अच्छी वापसी की है। उन्होंने इस मैच में मुंबई की कप्तानी भी की थी। एक दशक से भी अधिक समय के समय के बाद वड़ोदरा में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। जिसको देखते हुए इस मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। टीम इस प्रकार है: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल। गिरजा/ईएमएस 09जनवरी 2026