राज्य
08-Jan-2026


पुणे, (ईएमएस)। पुणे के डेक्कन इलाके में आप्टे रोड पर एक होटल में तासगांव के एक पुलिस उपनिरीक्षक ने आत्महत्या कर ली। मृतक अधिकारी का नाम सूरज मराठे है। सूरज मराठे 30 साल के थे और सांगली जिले के तासगांव पुलिस स्टेशन में काम करते थे। मूल रूप से देहू के रहने वाले सूरज मराठे को करीब एक महीने पहले तासगांव पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया था। अविवाहित सूरज मराठे पिछले कुछ दिनों से घुटनों के दर्द से परेशान थे। उन्होंने इस घुटने के दर्द के लिए कुछ मेडिकल टेस्ट करवाए थे। टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद सूरज मराठे ने यह आत्मघाती कदम उठाया। आत्महत्या करने से पहले सूरज मराठे ने पुलिस के नाम एक नोट लिखा था। इस नोट में उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वह स्वास्थ कारणों की वजह से यह कदम उठा रहे हैं। फ़िलहाल स्वास्थ कारणों की जानकारी अभी तक पता नहीं चली है। पुलिस ने सूरज मराठे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है। जतिन/संतोष झा- ०७ जनवरी/२०२६/ईएमएस