* विकसित भारत जी राम जी के प्रावधानों की दी गई जानकारी * ग्रामीणों को बताए गए आजीविका डबरी के लाभ * निर्माण हेतु किया गया प्रेरित कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ,मनरेगा अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में 07 जनवरी को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। रोजगार दिवस के अवसर पर ग्रामीणों एवं श्रमिकों को विकसित भारत जी राम जी के नवीन प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। रोजगार दिवस के दौरान ग्रामीण परिवारों को योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 125 दिवस का रोजगार, रोजगार नियोजन में कार्यों के प्रकार, मजदूरी भुगतान में विलंब होने पर मुआवजे का प्रावधान, पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु जियो-टैगिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एआई जैसे आधुनिक तकनीकी प्रयोगों के बारे में अवगत कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग द्वारा जनपद पंचायतों के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह की 07 तारीख को चावल महोत्सव के साथ-साथ मनरेगा अंतर्गत रोजगार दिवस का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए। उक्त निर्देशों के परिपालन में जिले की ग्राम पंचायतों में एवं मनरेगा कार्य स्थलों पर रोजगार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को आजीविका डबरी के लाभ बताते हुए डबरी निर्माण के लिए प्रेरित किया गया तथा डबरी आधारित आजीविका संवर्धन हेतु आगामी गतिविधियों के अभिसरण पर भी चर्चा की गई। साथ ही क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। रोजगार दिवस में दोनों योजनाओं के अंतर्गत जनजागरूकता, समस्याओं के निराकरण तथा बेहतर योजना निर्माण को लेकर संवाद किया गया। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, मनरेगा हितग्राही एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 09 जनवरी / मित्तल