राज्य
09-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने कड़ाके की ठंड का आगाज कर दिया है। मौसम विभाग ने कोरबा और रायपुर सहित प्रदेश के 18 जिलों के लिए शीतलहर का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। सरगुजा संभाग में ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है, जहाँ अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 3.3°C तक गिर गया है, जिससे पूरा इलाका बर्फ जैसी ठंड की चपेट में है। कोरबा जिला भी इस शीतलहर से अछूता नहीं है। यहाँ न्यूनतम तापमान गिरकर 9°C के करीब पहुँच गया है। औद्योगिक बेल्ट होने के बावजूद, हवा में नमी की कमी और उत्तर से आ रही शुष्क हवाओं ने रात और सुबह की ठिठुरन बढ़ा दी है। कटघोरा, पाली और पसान जैसे वनाच्छादित क्षेत्रों में तापमान और भी कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कोरबा में अगले तीन दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी भी दी है, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है। * 18 जिलों में जारी किया गया यलो अलर्ट मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद अब प्रदेश में ठंड का प्रभाव और बढ़ेगा। इसलिए उत्तर छत्तीसगढ़ अंतर्गत सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और मध्य छत्तीसगढ़ अंतर्गत कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद और खैरागढ़ हेतु यलो अलर्ट जारी किया गया हैं। 09 जनवरी / मित्तल