कांकेर(ईएमएस)। छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के ग्राम चावड़ी पुलिया के पास ट्रक और बोलेरो की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल आकाश मंडल (पीवी 92) ने बताया कि वे बोलेरो में अपने दोस्तों के साथ सामान खरीदने रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। घायल आकाश मंडल को सीने में चोट लगी, उनके साथी प्रीतम मंडल को आंख के पास चोट आई, राजू यादव को सिर में चोट लगी, जबकि जयंत कीर्तनिया को अंदरूनी चोट और सिर में चोट के कारण कान से खून बहने लगा। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)08 जनवरी 2026