क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


सरगुजा(ईएमएस)। सरकारी राशन व्यवस्था को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने ग्राम कोरजा स्थित पीडीएस दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 13 क्विंटल चना, 4 क्विंटल शक्कर और 7 क्विंटल चावल चुरा लिया। चोरी की गई राशन सामग्री की कुल कीमत लगभग 30,800 रुपये आंकी जा रही है। सुबह जब दुकान खोली गई तो ताले टूटे हुए मिले और अंदर रखा सारा राशन गायब था। पीडीएस संचालक और प्रार्थी शिवनारायण सिंह ने इस घटना की सूचना लखनपुर थाने में दी। पुलिस ने धारा 331(4), 305A एवं 305E बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कोसगां, केवरा और कुंवरपुर क्षेत्रों में इसी तरह की चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे किसी संगठित गिरोह की सक्रियता की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लखनपुर पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश और पूछताछ कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 जनवरी 2026