राज्य
08-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच संवाद को मजबूत करने एवं जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर (भूटिया), अति. पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी, एसडीओपी महू ललितसिंह सिकरवार व थाना प्रभारी किशनगंज कुलदीप खत्री की उपस्थिति में ग्रामीण थाना किशनगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सोनवाय में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम सोनवाय के ग्रामीणों से गांव की भौगोलिक स्थिति, सामाजिक संरचना एवं सामान्य परिस्थितियों की जानकारी ली गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी निजी एवं सार्वजनिक समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के शीघ्र एवं उचित निराकरण के संबंध में आश्वस्त करते समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। आनन्द पुरोहित/ 08 जनवरी 2026