राज्य
08-Jan-2026
...


उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर महानगरपालिका की आयुक्त मनीषा आव्हाले के मार्गदर्शन में मनपा ने एक नई और व्यापक पहल की है, जो राज्य में अपनी तरह की पहली है, जिसमें वोटर सुविधाओं को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। आने वाले उल्हासनगर मनपा के आम चुनावों को देखते हुए, एक ऑनलाइन वोटर सुविधा पोर्टल लॉन्च किया गया है, जो मतदाताओं को मतदान केंद्रों स्टेशनों, मतदाता सूची, उम्मीदवारों की जानकारी और नक्शा के साथ दिशा-निर्देश, सब कुछ एक क्लिक पर देता है। इस नई पहल ने उल्हासनगर मनपा को राज्य में डिजिटल चुनाव प्रबंधन में सबसे आगे ला दिया है और लोकतंत्र को ज़्यादा पारदर्शी और सुलभ बनाने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ऑनलाइन वोटर सुविधा पोर्टल को हाल ही में उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के स्टैंडिंग कमेटी हॉल में चुनाव अधिकारी और आयुक्त मनीषा आव्हाले ने औपचारिक रूप से शुरू किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को बिना किसी रुकावट के जल्द और सही जानकारी देना है। इस डिजिटल पोर्टल के ज़रिए, मतदाता आसानी से अपने मतदान केंद्र का सही पता और वहां पहुंचने के लिए जीपीएस मैप, मतदाता सूची में पार्ट नंबर और सीरियल नंबर और व्यक्तिगत जानकारी, चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के हलफनामे, साथ ही प्रभाग की सीमाएं देख पाएंगे। इस सुविधा से मतदाताओं को फिजिकल वोटर स्लिप पर निर्भर रहने की ज़रूरत खत्म हो जाएगी। चुनाव अधिकारी और आयुक्त मनीषा आव्हाले ने बताया कि चुनाव से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मनपा की आधिकारिक वेबसाइट www.umc.gov.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसमें वैध नामांकन पत्र और नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों की सूची, प्रभाग-वार अंतिम और पूरक मतदाता सूची, चुनाव निर्णय अधिकारी और सहायक अधिकारियों के नियुक्ति आदेश तथा ड्राफ्ट और अंतिम प्रभाग परिसीमन और संशोधित अधिसूचनाएं शामिल हैं। संतोष झा- ०७ जनवरी/२०२६/ईएमएस