क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


बीजापुर(ईएमएस)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के बीच जिले में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ग्राम पंचायत मुर्किनार, उसूर विकासखंड के पास फॉरेस्ट बीट गार्ड संदीप राणा की बाइक पलटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, संदीप राणा बारसूर के ग्राम ऐरपुंड के निवासी थे और वर्तमान में बीजापुर के आरईएस कॉलोनी में रहकर ग्राम पेंकराम में फॉरेस्ट बीट गार्ड के पद पर सेवाएं दे रहे थे। हादसे के समय वह ड्यूटी समाप्त कर देर रात बाइक से पेंकराम से बीजापुर लौट रहे थे। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने हादसे पर गहरी चिंता जताई और सड़क पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा संकेतों की कमी को हादसे का कारण बताया। यह दुर्घटना सड़क सुरक्षा सप्ताह की प्रभावशीलता पर भी सवाल खड़े करती है। जिले में 2 अक्टूबर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें लोगों को हेलमेट पहनने, गति नियमों का पालन करने और सड़क पर सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। फॉरेस्ट विभाग और पुलिस ने मृतक के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 जनवरी 2026