पटना, (ईएमएस)। कड़ाके की ठंड और मौसम की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर पटना के जिलाधिकारी की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश खास तौर पर कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए लागू किया गया है। डीएम द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए पूर्ण अवकाश रहेगा। यानी इन कक्षाओं की पढ़ाई पूरी तरह से स्थगित रहेगी। प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि ठंड के कारण किसी भी तरह की परेशानी से उन्हें बचाया जा सके। वहीं, कक्षा 8 से ऊपर यानी कक्षा 9, 10, 11 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं रहेंगे, लेकिन उनके लिए समय में कटौती की गई है। आदेश के मुताबिक इन कक्षाओं की पढ़ाई अब सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक ही संचालित होगी। इससे पहले या इसके बाद किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधि नहीं कराई जाएगी। डीएम कार्यालय की ओर से सभी स्कूल प्रबंधन को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों पर भी यह आदेश समान रूप से लागू होगा। यदि कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। प्रशासन का कहना है कि बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह-शाम ठंड का असर ज्यादा देखा जा रहा है। खासकर छोटे बच्चों को सर्दी, खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद आगे भी आदेश में बदलाव किया जा सकता है। यदि ठंड और बढ़ती है तो स्कूल बंदी की अवधि बढ़ाई जा सकती है, जबकि मौसम सामान्य होने पर स्कूलों को सामान्य समय पर खोलने का निर्णय लिया जाएगा। संतोष झा- ०८ जनवरी/२०२६/ईएमएस