राज्य
09-Jan-2026
...


* बिजली कंपनी ने 1840 मिलियन किया यूनिट उत्पादन कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कंपनी ने दिसंबर में 1840.67 मिलियन यूनिट उत्पादन 87.11 फीसदी प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) से हासिल किया है, जिसकी बदौलत विभिन्न राज्यों के 33 पावर सेक्टरों में छत्तीसगढ़ को देश में तीसरा स्थान मिला है। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) राज्य क्षेत्र की 33 पावर सेक्टरों के कामकाज का मूल्यांकन करती है। इनमें राज्य विद्युत मंडल और राज्य बिजली कंपनियां शामिल हैं। सीईए की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ ने पंजाब, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों को पीछा छोड़ा है और देश में तीसरे स्थान पर काबिज हुई है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की राज्य बिजली कंपनी ने 1840.67 मिलियन यूनिट उत्पादन 87.11 फीसदी पीएलएफ से हासिल की हैं। बीते 15 साल में एक बार ही दिसंबर 2025 की पीएलएफ से अधिक पीएलएफ हासिल करने में राज्य की बिजली कंपनी सफल रही है। ऐसे में यह राज्य बिजली कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है। बिजली कंपनी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि दिसंबर में बिजलीघरों का संचालन बिना व्यवधान संचालित हुआ। निर्धारित समय पर उचित रख-रखाव प्रक्रिया का पालन करने से ऐसी उपलब्धियां दर्ज की जाती है। अधिकतम क्षमता से बिजली कंपनियां कितना उत्पादन करने में सफल रही है, इसे प्लांट लोड फैक्टर से आंकलन लगाया जाता है। राज्य बिजली कंपनी की उपलब्धि पर राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव और प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार ने टीम वर्क का परिणाम बताया है। 09 जनवरी / मित्तल