पटना, (ईएमएस)। गुरुवार सुबह पटना के सिविल कोर्ट परिसर में तब हड़कंप मच गया जब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बताया गया है कि कोर्ट प्रशासन को ईमेल के माध्यम से धमकी मिली, जिसमें कोर्ट में किसी विस्फोट या हिंसक घटना की आशंका जताई गई थी। इस धमकी भरे ईमेल की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद वकील, स्टाफ और अन्य लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। बताया गया है कि धमकी ईमेल गुरुवार सुबह के समय कोर्ट प्रशासन के मेलबॉक्स में पहुंची। ईमेल में सिविल कोर्ट परिसर को निशाना बनाने की बात लिखी गई थी। सूचना मिलते ही कोर्ट के अधिकारी और सुरक्षा कर्मी तुरंत सतर्क हो गए और परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। कई वकील अपने कार्यालय और कोर्ट रूम से भागते हुए बाहर आए, जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस और कोर्ट सुरक्षा बल ने मामले की जांच शुरू कर दी। धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल भी जुटी है। बहरहाल कोर्ट परिसर की पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद कहीं भी कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं मिला मगर एहितयातन कोर्ट परिसर के अंदर जाने वाले लोगों की जांच बढ़ा दी गई है और मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। संतोष झा- ०७ जनवरी/२०२६/ईएमएस