राज्य
08-Jan-2026
...


- रैन बसेरा में आटो चालक की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार जबलपुर, (ईएमएस)। गोहलपुर थानांतर्गत पुराना क्षेत्र बसस्टैण्ड दमोहनाका में रैनबसेरा के समीप बुधवार को सुबह सुबह सिर पर पत्थर पटक कर की गई आटो चालक आकाश उफ अक्कू की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात की खबर मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर मृतक के तीन दोस्तों को दबोचा। जब तीनों से गहन पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि शराब लाने के लिए तीनों ने आकाश को पांच सौ रूपये दिए थे परंतु अक्कू अब वह पैसे नहीं लौटा रहा था। बुधवार की सुबह जब पैसे मांगे तो अक्कू ने स्पष्ट मना करते हुए कहा कि काय के पैसे, नहीं देंगे जो करना है कर लो। इसके बाद ही उनके बीच विवाद हुआ जिसमें तीनों ने आकाश की उसे जमीन पर पटक कर तीन बार सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या करना स्वीकार कर लिया । पुलिस ने तीनों आरोपियों क्रमश: कटंगी के ग्राम बंचमपूरा निवासी देवेंद्र झरिया उर्फ देव उर्फ भोले (27), शांति नगर के समता कालोनी निवासी हिमांशु सोनी (23) एवं आकाश उर्फ सोनी उर्फ अंधरा (27) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आटो चालक आकाश की देवेंद्र, हिमांशु और आकाश से दोस्ती थी, वे एक साथ शराब पीते थे। बुधवार को सुबह साढ़े 5.30 बजे आकाश घर से निकला। उसे कोतवाली बाजार में तीनों दोस्त मिले। उन्होंने शराब पीने का मन बनाया। दोस्तों ने आकाश को पांच सौ रुपये दिए और शराब लेकर आने बोला। वह रुपये लेकर चला गया, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा। तब दोस्त उसे ढूंढते हुए दमोहनाका चौक पहुंचे, जहां उनके बीच शराब नहीं लाने की बात को लेकर विवाद हो गया। गोहलपुर सीएसपी मधुर पटेरिया ने बताया कि विवाद के बाद तीनों दोस्तों ने आकाश से शराब लाने के लिए दिए पांच सौ रुपये वापस मांगे। जिस पर उसने आनाकानी की तो उनके बीच मारपीट होने लगी तभी तीनों दोस्त मिलकर आकाश को जबरन क्षेत्रीय बस स्टैंड के रैन बसेरा के पास ले गए। यहां तीनों ने आकाश के साथ मारपीट की और भोले उर्फ देवेंद्र, और आकाश उर्फ अंधरा ने खिन्नी मोहल्ला निवासी आकाश को पकड़ लिया और हिमांशु ने उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। इस तरह तीन बार अक्कू के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इस बीच विवाद की सूचना पाकर आकाश की मां कलावती पहुंच गईं। उन्होंने शोर मचाया तो तीनों आरोपित शांति नगर की ओर भाग गए। यहां तीनों आरोपित वारदात के बाद घूमते रहे और फर उसके बाद दोपहर में अपने-अपने घर जाकर सो गए। पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों का सुराग मिल गया। जांच में पता चला कि आरोपित देवेंद्र झरिया और आकाश उर्फ सोनी उर्फ अंधरा आदतन अपराधी हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने घर में दबिश दी तो आरोपित चकमा देकर भाग गए। पुलिस से बचने के लिए गोहलपुर तालाब में कूद गए।गोहलपुर थाना प्रभारी रीतेश पांडे और उनकी टीम ने आरोपितों का पीछा किया। तालाब से उन्हें बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया।