- शीशी में भरकर, नगर निगम आयुक्त को गंदा पानी पेश कर जबलपुर(ईएमएस)। शहर भी गंदा पानी से कहीं इंदौर ना बन जाए, इस सवाल को लेकर डॉक्टर जाकिर हुसैन वार्ड के मोमिनपुरा तलैया, चार खंबा एवं अंसार नगर के क्षेत्र में नलों में आ रहे नाली जैसे गंदे पानी को शीशी में भरकर डॉ जाकिर हुसैन वार्ड पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी ने हाल ही में विधायक लखन घनघोरिया, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं सभी कांग्रेस पार्षद दल की मौजूदगी में नगर निगम आयुक्त को गंदा पानी पेश कर उनका ध्यान एक ज्वलंत समस्या की तरफ आकर्षित किया। जिसमें नालियों और नालों के अंदर से गुजर रही पाइपलाइन बदलने और गंदा पानी सुधार करने आदि की मांग की गई जिस पर नगर निगम आयुक्त ने तत्काल एक टीम गठित करके निरीक्षण के लिए अंसार नगर भेजा और प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त कराया की गंदा पानी को रोकने के लिए जितनी भी पाइपलाइन बदलने की जरूरत पड़ेगी उसे तत्काल बदल जाएगा। क्षेत्रीयजनों ने बुधवार को पानी का सेंपल का फोटो जारी कर निगम प्रशासन का ध्यानाकर्षित करने का प्रयास किया कि निगम में वर्तमान प्रयासों के बावजूद क्षेत्र में अब भी स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाई हैं। क्षेत्र के पार्षद संजय साहू, पार्षद गुलाम हुसैन, पार्षद कलीम खान, पार्षद प्रमोद पटेल, पार्षद राकेश पांडे, पूर्व पार्षद राजू लाइक, पूर्व पार्षद मुन्ना आदि ने निगम प्रबंधन से मांग की हैं कि क्षेत्र में स्वच्छ जलापूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। ज्ञात हो कि विधायक द्वारा गोहलपुर पुलिया ट्रैफिक जाम, टूटी पानी की टंकियां, जल प्लावन, सामुदायिक भवन के निर्माण आदि कामों की तरफ ध्यान दिलाया गया जिस पर तत्काल नगर निगम आयुक्त ने व्यवस्था देकर काम करने का आश्वासन दिया था। सुनील साहू / मोनिका / 08 जनवरी 2026/ 3.25