09-Jan-2026
...


- पखांजूर में दो युवकों पर केस दर्ज कांकेर(ईएमएस)। जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीवी–31 में उधारी रकम मांगने पर एक युवक के साथ गाली-गलौच और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम 31 हरिहरपुर निवासी सूरज व्यापारी (24 वर्ष), पिता सुशील व्यापारी, ने ग्राम पीवी–8 निवासी गोपेश मंडल और निमाई मंडल से उधारी का पैसा वापस मांगा था। आरोप है कि रकम लौटाने के बजाय दोनों ने सूरज व्यापारी से गाली-गलौच शुरू कर दी और उसके साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद पीड़ित ने पखांजूर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पखांजूर पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस(राकेश गुप्ता)09 जनवरी 2026