09-Jan-2026
...


- मामला दबाने ट्रेक्टर चालक ने बच्चे को खाद गड्ढे में दबाया राजनांदगांव (ईएमएस)। छुरिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । जिसमे ग्राम बिजेपार निवासी मासूम प्रभात अरकरा के गुमशुदा होने के बाद वही के एक स्थानीय ट्रैक्टर चालक द्वारा प्रभात अरकरा के साथ दुर्घटना करने के पश्चात उसके शव को छुपाने के लिए मासूम के शव को खाद के गड्ढे में दबा दिया था। पुलिस की टीम मौजूद, आगे की विधिसम्मत कार्यवाही जारी है। मिली जानकारी के अनुसार छुरिया के ग्राम बीजेपार में एक मासूम युवक ट्रैक्टर में बैठा हुआ था और अचानक ट्रैक्टर से गिर जाने के बाद ट्रैक्टर के पहिए में ए जान से उसकी मौत हो गई है उक्त मासूम की मौत के बाद ट्रैक्टर चालक ने मामले को दबाने के लिए मासूम युवक का शव खाद गड्ढे में दफना दिया। मासूम युवा के के पिता ने अपने पुत्र की गुम इंसान की जानकारी संबंधित थाना को दी थी थाने द्वारा जांच पड़ताल की गई तब पता चला कि उक्त विभाग ट्रैक्टर में बैठा था और गिर गया था । मामला दबाने को लेकर ट्रैक्टर चालक ने उक्त युवक को पास के खाद गड्ढे में दफना दिया था पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।