राज्य
08-Jan-2026
...


हरिद्वार (ईएमएस)। श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया ंश्यामपुर थाना पुलिस के मुताबिक पुलिस का एक गश्ती दल बीती शाम को क्षेत्र में गश्त पर था। इसी दौरान पुलिस का गश्ती दल जब ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर पहुंचा, तभी एक संदिग्धा पुलिस को देखकर भाग खडा हुआ। जिसको देखकर पुलिस के गश्ती दल को उसपर शक होने पर उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर उसको दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस के गश्ती दल ने संदिग्ध के पास से 83.36 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ के दौरान चरस तस्कर ने अपना नाम सहनवाज पुत्र मुनीर निवासी ग्राम श्यामपुर, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-11) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/08 जनवरी 2026