नासिक, (ईएमएस)। नासिक जिले के आंबेगन इलाके के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह दो गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में नासिक से पेठ की ओर जा रही एक कार और दूसरी तरफ से आ रही एक और कार आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दिंडोरी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। जबकि घायलों का इलाज नासिक जिला सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायलों में चार महिलाओं की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब यात्री साईं बाबा के दर्शन करके शिरडी से लौट रहे थे और नासिक होते हुए गुजरात के वापी जा रहे थे, तभी चाचड़गांव टोल प्लाजा पार करने के बाद यह हादसा हुआ। यह हादसा दो दिन पहले हुए भीषण हादसे जैसा ही है। राहुरी से शनि शिंगणापुर रोड पर उंबरे गांव के पास एक ऑटो-रिक्शा और एक मिनीबस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई थी, जिसमें इगतपुरी के पास गिरणारे के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और हाईवे पर गाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ज़्यादा सतर्कता बरतने की अपील की है। स्वेता/संतोष झा- ०९ जनवरी/२०२६/ईएमएस