:: अग्रवाल समाज महिला प्रकोष्ठ का अनूठा आयोजन; मकर संक्रांति और नए वर्ष का मनेगा जश्न :: इन्दौर (ईएमएस)। महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज द्वारा अंग्रेजी नव वर्ष और मकर संक्रांति के मंगल अवसर पर एक बेहद अनूठा और रंगारंग आयोजन किया जा रहा है। अपने लोकप्रिय लव यू जिन्दगी किटी क्लब के माध्यम से प्रकोष्ठ आगामी सोमवार, 12 जनवरी को दोपहर 3 बजे से देवास नाका स्थित नोच रेस्टोरेंट पर “न्यू ईयर, न्यू यू : द फ्यूजन किटी” कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के जीवन में खुशियों, आत्म-मंथन और आधुनिकता के साथ परंपराओं का सुंदर समन्वय स्थापित करना है। :: पुराने और नए परिधानों का दिखेगा फ्यूजन :: प्रकोष्ठ की प्रमुख प्रतिभा मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के लिए विशेष सौलफुल क्विर्की और ट्रेडिशनल थीम रखी गई है। आयोजन का सबसे आकर्षक हिस्सा इसका ड्रेस कोड नोटोरियसली मिसमैच्ड है। इसमें सखियां साड़ी, दुपट्टा या कुर्ते के साथ जींस, स्कर्ट या स्नीकर्स जैसे आधुनिक परिधानों का तालमेल बिठाकर एक मस्ती भरे अंदाज में नजर आएंगी। यह ड्रेस कोड पारंपरिक और पाश्चात्य संस्कृति के मिलन का प्रतीक होगा। :: संकल्पों को मिलेगा आर्ट पीस का रूप :: कार्यक्रम केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें आत्म-विकास पर भी जोर दिया जाएगा। आयोजन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव रेजोल्यूशन सत्र होगा, जहाँ प्रत्येक प्रतिभागी नए वर्ष 2026 के लिए एक विशेष संकल्प लेंगी। इन संकल्पों को कागज पर लिखकर उसे कलात्मक ढंग से सजाया जाएगा, जिसे एक खूबसूरत आर्ट पीस का रूप दिया जाएगा। :: संगीत, सेल्फी और यादों का कारवां :: आयोजन के दौरान सखियों के लिए संगीत, फैशन शो, ग्रुप सेल्फी और कई मनोरंजक गतिविधियां संजोई गई हैं। मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को दैनिक दिनचर्या से हटकर खुद के लिए समय निकालने और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करेगा। अग्रवाल समाज महिला प्रकोष्ठ से जुड़ी सखियों में इस फ्यूजन किटी को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रकाश/8 जनवरी 2025