खेल
09-Jan-2026
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने उम्मीद है कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अगले माह टी20 विश्वकप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। शाहीन की चोट को लेकर टीम प्रबंधन इसलिए चिंन्तित है क्योंकि वह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। टी20 विश्वकप फरवरी में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। आगा ने कहा, हमें उम्मीद है कि शाहीन विश्व कप तक फिट हो जाएंगे हालांकि उनके खेलने का अंतिम फैसला मेडिकल पैनल की सलाह पर लिया जाएगा। अभी शाहीन का रिहैबिलिटेशन लाहौर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में जारी है। इसकी निगरानी पीसीबी का मेडिकल पैनल भी कर रहा है। पीसीब ने शहीन के रिहैबिलिटेशन का एक वीडियो भी हाल में जारी किया पर ये नहीं बताया था कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगेगा। गौरतलब है कि शाहीन को ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग मैच में घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद से ही उनकी टीम ब्रिस्बेन हीट ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद से ही वह पीसीबी के रिहैबिलिटेशन सेंटर में हैं। पहले भी शाहीन बार बार घुटने की चोट से परेशान रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका में भी एक बार उन्हें घुटने में लगी चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा था। गिरजा/ईएमएस 09जनवरी 2026