कोलंबो (ईएमएस)। श्रीलंका ने टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को अपने साथ जोड़ा हैं। अब राठौड़ श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। राठौड़ को बल्लेबाजी कोच का खासा अनुभव है और वह राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय पुरुष टीम के बाजी कोच रहे थे और 2024 में टी20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। श्रीलंका अपना पहला मैच 8 फरवरी को आयरलैंड से खेलेगा। विश्वकप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रुप से कर रहे हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार राठौड़ 15 जनवरी तक टीम से जुड़ जाएंगे। राठौड़ एक सफल प्रथम श्रेणी बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 एकदिवसीय खेले हैं। उन्होंने बल्लेबाजी कोच के रूप में अहम भूमिका निभाई है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत (2020-21) और 2023 विश्व कप में भी वह भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच थे। इसके साथ ही वह घरेलू और आईपीएल टीमों के भी कोच रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 09जनवरी 2026