खेल
09-Jan-2026
...


श्रेयस अय्यर फिट घोषित किये गये मुम्बई (ईएमएस)। बल्लेबाज तिलक वर्मा सर्जरी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गये हैं। इसके बाद बाकि दो मैच में मैचों में उनके खेलना का फैसला उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी के अनुसर ग्रोइन इंजरी के कारण तिलक की सर्जरी हुई थी जो सफल रही और उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है। उनकी हालत अब स्थिर है और वह पूरी तरह से फिट होने पर वापसी करेंगे। इस अधिकारी ने कहा कि तिलक पहले शारीरिक प्रशिक्षण शुरू करेंगे और फिर धीरे-धीरे अभ्यास का समय बढ़ाएंगे। अंतिम दो मैचों में उनका खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी रिकवरी और ट्रेनिंग कैसी चल रही है। तिलक वर्मा का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए करारा झटका है क्योंकि अगले माह उसे टी20 विश्वकप खेलना है। इस प्रारुप में वह एक बेहद भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। एशिया कप 2025 फाइनल में इस बल्लेबाज ने बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलायी थी। तिलक को विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से राजकोट में खेलने के दौरान ही तेज दर्द उठा था। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में ग्रोइन इंजरी की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी की सलाह दी, जो सफल रही। अब तिलक तेजी से रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर ये है कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हो गये हैं। अय्यर को बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम ने पूरी तरह फिट करार दिया है। अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 82 रनों की अच्छी पारी खेलकर अपनी फिटनेस को साबित किया है। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में आंत में लगी चोट के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे। अय्यर को एकदिवसीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। गिरजा/ईएमएस 09 जनवरी 2026