- हुक्का बार में बॉलीवुड गीत पर थिरकते दिखे कांग्रेस नेता अमृतसर (ईएमएस)। अमृतसर के पवित्र शहर में कांग्रेस नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। वीडियो में अमृतसर कांग्रेस के नए जिला प्रधान सौरव मदान मिट्ठू और एक महिला नेता हुक्का बार में जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह जश्न हाल ही में मिले पदों के उपलक्ष्य में मनाया गया। वीडियो में बॉलीवुड फिल्म खिलाड़ी 786 के गीत तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार पर नेता झूमते और हुक्के के धुएं के छल्ले उड़ाते नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे अमृतसर की धार्मिक गरिमा के खिलाफ बताया। कांग्रेस हाईकमान से नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी। सौरव मदान मिट्ठू ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि वीडियो पुराना है, इसमें वे हुक्का पीते नहीं दिख रहे और इसे उनकी छवि खराब करने के लिए वायरल किया गया। उन्होंने कहा कि वे पुलिस में शिकायत दर्ज करेंगे। सतीश मोरे/09जनवरी ---