राष्ट्रीय
09-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नेशनल आईईडी डाटा मैनेजमेंट सिस्टम (एनआईडीएमएस) का उद्घाटन करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय ने हाल के वर्षों में कई तरह के डेटा सृजित किए हैं, लेकिन अब तक वे सिलोस में यानी अलग-अलग थे। अब इन सभी डेटा स्रोतों को एक-दूसरे से जोड़ने और उनके विश्लेषण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एक उन्नत सॉफ्टवेयर विकसित करने का प्रयास किया गया है। एनआईडीएमएस की यह पहल इसे गति प्रदान करेगी और देश को आतंकवाद से सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगी। इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक, एनएसजी के महानिदेशक, केंद्रीय अर्धसैनिक पुलिस बलों के महानिदेशक और राज्यों के पुलिस महानिदेशक मौजूद रहे। गृह मंत्री ने कहा कि एनआईडीएमएस से एनआईए, देशभर की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड(एटीएस), राज्यों की पुलिस और सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को एक वृहद, एकीकृत और ऑनलाइन डेटा प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा। यह प्लेटफार्म दो-तरफा (टू-वे) होगा और इसमें किसी भी स्थान पर हुए विस्फोट संबंधी घटना का डेटा शामिल होगा। सुबोध/०९ -०१-२०२६