खेल
09-Jan-2026
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। एक रिपोर्ट के अनसार मुम्बई के पॉश प्रभादेवी इलाके में स्थित ये घर करोड़ों का है। इस नए घर की कीमत तकरीबन 26.30 करोड़ रुपए बताई गयी है। रितिका ने इस नए घर के लिए करार पिछले साल दिसंबर में किया था। जिसके लिए उन्होंने करीब 1.31 करोड़ की स्टंप ड्यूटी अदा की है। रितिका का ये नया घर एक हाईराइज बिल्डिंग में है। इस नए घर का कार्पेट एरिया 2760 स्क्वायर फिट का है। इसी इमारत रोहित ने पहले भी एक अपार्टमेंट खरीद रखा है। रोहित का ये अपार्टमेंट 29वें माले पर है। रोहित के इस अपार्टमेंट से 270 डिग्री का व्यू मिलता है। दरवाजा खोलते ही घर के सामने अरब सागर दिखता है। रितिका एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का काम करने के अलावा एक पीआर एजेंसी भी चलाती हैं और उनकी कमाई कई करोड़ है। ईएमएस 09 जनवरी 2026