- डकैती कराने वाला स्थानीय मुख्य सूत्रधार गिरफ्तार, जेल भेजा - घटना में शामिल अन्य सभी आरोपी चिन्हित, जिनकी तलाश जारी गुना (ईएमएस)। गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के सशक्त, कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध निरंतर सक्रिय और प्रभावी कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में आरोन थाना पुलिस ने ग्राम भूपमढ़ी में डकैती के प्रयास के सनसनीखेज मामले में सक्रियता दिखाते हुए डकैती कराने वाले स्थानीय मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । विगत दिनांक 04-05 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात जिले के आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम भूपमढ़ी में कुछ हथियारबंद बदमाशों द्वारा ग्रामीण महावीर सिंह रघुवंशी के घर में घुसकर डकैती की गंभीर बारदात का प्रयास किया गया था । इस दौरान ग्रामीणों की सतर्कता से बदमाश अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए, किंतु इस बीच ग्रामीणों द्वारा एक बदमाश शेर सिंह पुत्र विक्रम पारदी उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धरनावदा को पकड़ लिया था, साथ ही बदमाशों की एक साइन मोटर सायकिल भी मौके से बरामद हुई थी । इस घटना की रिपोर्ट पर से आरोपी शेर सिंह पारदी सहित 7-8 अन्य अज्ञात के विरूद्ध आरोन थाने में अप.क्र. 06/26 धारा 312, 331(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण में आरोपी शेर सिंह पारदी को गिरफ्तार कर मौके से बरामद साइन मोटर सायकिल को जप्त किया गया एवं उक्त मोटर सायकिल के संबंध में जानकारी पता करने पर वह राजस्थान के कोटा से चोरी होना पाई गई । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी शेर सिंह पारदी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की गई, जिसमें उसके अन्य अज्ञात साथियों एवं डकैती कराने वाले स्थानीय सूत्रधारों के नाम चिन्हित किए गए तथा विवेचना में प्राप्त तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 61(2) बीएनएस का इजाफा किया गया । इसके उपरांत पुलिस द्वारा प्रकरण में चिन्हित अन्य आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई और इस हेतु अपना मुखिबर तंत्र सुदृढ़ करते हुए एवं तकनीकी संसाधनों की सहायता से आरोपियों की तलाश में सघन दविशें दी गई, जिसके परिणाम स्वरूप विगत दिनांक 07 जनवरी 2026 को डकैती कराने वाले स्थानीय सूत्रधार के संबंध में मुखबिर सूचना पर आरोन थाना पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए डकैती के सूत्रधार एक आरोपी दिमान सिंह पुत्र स्व. तोफान सिंह केवट उम्र 60 साल निवासी ग्राम भूपमढ़ी थाना आरोन जिला गुना को गिरफ्तार कर, जिससे घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया गया । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा दोंनो आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की पुलिस टीमों द्वारा सक्रियता से तलाश की जा रही है । आरोन थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज कुशवाह, उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाटी, प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा, प्रधान आरक्षक राममोहन दुवे, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पाल, आरक्षक सचिन परिहार, आरक्षक कुलदीप शाक्य, आरक्षक गौरव शर्मा, आरक्षक राम दांगी, आरक्षक वृतकुमार यादव, आरक्षक कमलेश शाक्य, महिला आरक्षक राजकुमारी रघुवंशी, महिला आरक्षक पूजा यादव, महिला आरक्षक आकांक्षा त्यागी एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की विशेष भूमिका रही है । सीताराम नाटानी