राष्ट्रीय
10-Jan-2026


जमशेदपुर(ईएमएस)। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां सड़क किनारे खड़े एक अनियंत्रित हाइवा से टकराने के कारण तीन युवाओं की अकाल मृत्यु हो गई। यह दर्दनाक हादसा मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा में बीती शाम सवा सात बजे यूनियन बैंक के समीप हुआ। इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों और उनके एक भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी राहुल कर्मकार अपने दो सगे भाइयों, रोहित कर्मकार और समीर कर्मकार, तथा अपने भांजे राज गोप के साथ एक ही स्कूटी पर सवार होकर दिन में अपने ससुराल गया था। रात को वापसी के दौरान, जब वे सुरदा यूनियन बैंक के पास पहुंचे, तो उनकी स्कूटी सड़क किनारे खराब खड़े एक हाइवा के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 21 वर्षीय रोहित कर्मकार, 18 वर्षीय समीर कर्मकार और 17 वर्षीय राज गोप ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। 26 वर्षीय राहुल कर्मकार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही घाटशिला और मुसाबनी पुलिस बल मौके पर और अस्पताल पहुंचा। इस घटना के बाद जगन्नाथपुर और आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में जमा हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक रोहित और घायल राहुल दोनों शादीशुदा थे और घाटशिला क्षेत्र में पुट्टी करने का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसी दौरान, घाटशिला के मऊभंडार ओपी क्षेत्र में एक अन्य सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग देव गुरु नारायण देव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूरदा माइंस के पूर्व कर्मचारी देव गुरु नारायण शुक्रवार दोपहर स्वर्णरेखा पुल से उतरते समय दुर्घटना का शिकार हो गए। उनके सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें आईसीसी वर्कर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें उन्नत उपचार के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। पुलिस दोनों ही मामलों की गहराई से जांच कर रही है ताकि दुर्घटनाओं के सही कारणों का पता लगाया जा सके। वीरेंद्र/ईएमएस/10जनवरी2026 -----------------------------------