राज्य
09-Jan-2026
...


:: मनगवां सबस्टेशन में साइट पर ही हुई 40 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की मेजर रिपेयरिंग; रबी सीजन में बिजली संकट टला :: रीवा(ईएमएस)। म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के इंजीनियरों ने अपनी अद्वितीय तकनीकी दक्षता और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए एक नामुमकिन कार्य को मुमकिन कर दिखाया है। रीवा जिले के मनगवां सबस्टेशन में आग से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए 40 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर की साइट पर ही मेजर रिपेयरिंग कर उसे सफलतापूर्वक पुनः ऊर्जीकृत कर दिया गया। इस साहसिक कदम से न केवल करोड़ों की बचत हुई, बल्कि रबी सीजन में किसानों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की गई। मनगवां स्थित 132 के.व्ही. सबस्टेशन में तकनीकी कारणों से आग लगने के कारण यह ट्रांसफार्मर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। ट्रांसफार्मर निर्माता कंपनी के विशेषज्ञों ने निरीक्षण के बाद स्पष्ट कर दिया था कि इसकी मरम्मत साइट पर संभव नहीं है और इसे फैक्ट्री भेजना होगा। फैक्ट्री भेजने और मरम्मत में लगने वाले लंबे समय को देखते हुए एमपी ट्रांसको प्रबंधन ने अपनी इन-हाउस टीम के माध्यम से मरम्मत का जोखिम भरा लेकिन आवश्यक निर्णय लिया। जबलपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता आर.सी. शर्मा और कार्यपालन अभियंता नरेन्द्र पटेल के नेतृत्व में मनगवां में ही विशेष कैंप लगाया गया। प्रदेश के विभिन्न केंद्रों से स्पेयर्स, बुशिंग, और गैस्केट्स की त्वरित व्यवस्था की गई। टीम ने क्षतिग्रस्त बुशिंग को हटाकर लोकली मॉडीफाइड बुशिंग टरेट फिटमेंट, टॉप कवर गैस्केट रिप्लेसमेंट और जटिल ऑयल फिल्ट्रेशन जैसे कार्यों को महज 15 दिनों में चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया। सफलतापूर्वक टेस्टिंग के बाद ट्रांसफार्मर को चार्ज कर दिया गया है। इस उपलब्धि से कंपनी को संभावित आर्थिक नुकसान से तो बचाया ही गया, साथ ही रबी फसल के महत्वपूर्ण लोड सीजन के दौरान ट्रांसमिशन नेटवर्क में होने वाले संभावित लंबे आउटेज की आशंका को भी समाप्त कर दिया गया। ट्रांसको के इंजीनियरों की इस सफलता की विभाग में सराहना हो रही है। प्रकाश/9 जनवरी 2025