राज्य
10-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थित बिंदापुर में रोडरेज की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रास्ता मांगने पर स्कूटी सवारों ने एक इंटीरियर डेकोरेटर, उनकी पत्नी और बुजुर्ग मां पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कार में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित 40 वर्षीय दीपक दुआ उत्तम नगर के विजय विहार में रहते हैं और पेशे से इंटीरियर डेकोरेटर हैं। घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी पत्नी आशा के साथ देर शाम विकासपुरी स्थित दफ्तर से घर लौट रहे थे। मंगल बाजार के पास सड़क पर खड़ी एक स्कूटी के कारण रास्ता बाधित था। जब दीपक ने स्कूटी सवार युवक से साइड मांगी, तो युवक और उसकी पत्नी उलझ गए। मौके पर हुई कहासुनी के बाद दीपक की पत्नी ने मामला शांत कराया और वे घर की ओर निकल गए। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/10/ जनवरी /2026