भोपाल (ईएमएस) । इंदौर के थाना सिमरोल क्षेत्र में अमृत सागर कॉलोनी के पास एक मानसिक रूप से अस्वस्थ 45 वर्षीय महिला 02 मासूम बच्चों के साथ बैठी है,जो घर की राह भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 08-01-2026 को देर रात्रि 10:40 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिमरोल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ सउनि मोहन सिंह देवड़ा एवं पायलेट शुभम राठौर ने मौके पर पहुँचकर बताया कि एक 45 वर्षीय महिला 02 मासूम बच्चों के साथ मिली है। जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है,और परिजन के बारे में जानकारी नहीं दे पा रही है। डायल-112 जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित महिला को एफ आर वी से लेकर आस-पास परिजन की तलाश और पूछ-ताछ करने पर पीड़ित महिला के परिजन की जानकारी बडझर गाँव खरगौन की रहने वाली है। डायल-112 जवानों द्वारा एफआरव्ही वाहन से लेकर उसके गाँव पहुंचे जहाँ पीड़ित महिला के माता -पिता मिले, महिला द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत उनके परिजन के सुपुर्द किया। परिजन द्वारा डायल-112 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया। जुनेद/09जनवरी2026