भोपाल (ईएमएस) । रतलाम जिले थाना जावरा क्षेत्र में रिचाचंदा गाँव में मेन रोड़ पर कार और मोटर साईकिल की टक्कर में 02 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 09-01-2026 को दोपहर 01:15 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना जावरा में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक शोभाराम शर्मा एवं पायलेट संदीप भाटी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कार और मोटर साईकिल की टक्कर में 02 व्यक्ति घायल हो गए थे। डायल-112 जवानों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को एफआरव्ही वाहन की मदद से सिविल अस्पताल जावरा में भर्ती कराया, जहाँ घायलों का उपचार किया रहा है। डायल-112 की त्वरित कार्यवाही से घायलों को समय पर उपचार मिला। जुनेद/09जनवरी2026