क्षेत्रीय
10-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) खेल एवं युवा कल्याण विभाग की निर्देशन में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन 12 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाएगा। जिसमें विकासखंड, जिला-संभाग और राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला ने विकासखंड स्तर पर 12 से 16 जनवरी तक कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, रस्साकसी, पिटू, एथलेटिक्स, योगासन, शतरंज तथा टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। जबकि 16 से 20 जनवरी तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकसी, पिटट, क्रिकेट बालक वर्ग, बैडमिंटन, टेनिस, योगासन, हॉकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, मलखंब, बेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, तैराकी तथा शतरंज आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 23 से 24 जनवरी तक किया जाएगा। जबकि 28 से 31 जनवरी तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी। जिसमें हॉकी, बैडमिंटन एवं पिटू खेल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित आय वर्ग में आयोजित उक्त प्रतियोगिता मे खिलाड़ी को विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा स्थल पर आधारकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10वीं की अंकसूची तथा मप्र का मूलनिवासी प्रमाण पत्र साथ लेकर पहुंचे और उक्त आयोजन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।