0 डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व के वॉलीबॉल मैदान में हुआ अन्तरक्षेत्रीय स्पर्धा 0 प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रायपुर सेंट्रल के नीरज कुमार रहे 0 रायपुर सेंट्रल से ऑल इंडिया के लिए 5 खिलाड़ियों का चयन रायपुर (ईएमएस)। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह छत्तीसगढ़ स्टेट राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड कोरबा पूर्व के व्हालीबॉल मैदान में अंतर्क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में, रायपुर सेन्ट्रल, रायपुर क्षेत्र, दुर्ग, राजनंदगांव, बिलासपुर, मड़वा, कोरबा पश्चिम एवं कोरबा पूर्व की कुल आठ टीमो ने प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता लीग आधार पर दो पुल बनाकर खेले गए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अभियंता (उत्पादन) संजीव कंसल के मुख्य आतिथ्य में तथा अध्यक्ष क्षेत्रीय क्रीडा एवं कला परिषद कोरबा पूर्व एलएन सूर्यवंशी के अध्यक्षता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश्वरी रावत, सुनील सरना, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी, मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार एवं कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर के आतिथ्य में व्हालीबॉल मैदान, कोरबा पूर्व में किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को व्हालीबॉल मैदान में हुआ। अन्तर क्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रायपुर सेन्ट्रल एवं कोरबा पूर्व टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया। यह मैच बेस्ट ऑफ फाईव सेटो पर आधारित था। रायपुर सेन्ट्रल की टीम ने लगातार तीन सेटो में कोरबा पूर्व की टीम को पराजीत कर 3-0 से विजेता का खिताब हासिल करने में सफल रहा। मुख्य अतिथि संजीव कंसल ने कहा कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। प्रतियोगिता में बेस्ट स्मैशर नीरज वर्मा, बेस्ट डिफेन्डर शैलेन्द्र पाल सिंह पैंकरा एवं बेस्ट लिफ्टर राजेश शर्मा रहे। सभी क्षेत्रों से मिलाकर कुल 19 खिलाड़ियों का ऑल इंडिया खेल हेतु चयन हुआ। ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए रायपुर सेंट्रल से नीरज वर्मा, राजेश शर्मा, दिनेश कुमार देवांगन , प्रशांत कुमार उरांव एवं इन्द्रमणि पटेल का चयन हुआ है। पॉवर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं आगे अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दिए। चंद्राकर/10 जनवरी 2026