क्षेत्रीय
10-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) | अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा ग्वालियर में हर माह की 21 तारीख को अग्रवैश्य पारिवारिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है। राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उक्त आयोजन का उद्देश्य माहेश्वरी समाज, खन्डेलवाल समाज, गहोई समाज, माहौर वैश्य समाज, जैन समाज, माथुर वैश्य समाज, वाष्णेय वैश्य समाज के सभी बन्धु एक मंच पर एकत्रित होकर अपनी सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियां आसानी से पूरी कराना है। इस बार अग्रवाल समाज मकर संक्रांति पर्व भी 21 जनवरी को मनाएगा।