कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम एसईसीएल दीपका खदान क्षेत्र में निर्माणधीन सब-स्टेशन में सप्ताह भर के भीतर दो बार चोरों के गिरोह ने चोरी की। इस दौरान वहां उपस्थित कर्मियों को कमरे में बंद कर उपकरणों की चोरी की गई। जानकारी के अनुसार दीपका खदान के 17 नंबर कोयला स्टॉक के पास सब-स्टेशन का निर्माण एक निजी कंपनी कर रही है, जहां कंपनी ने कैंप बनाकर कीमती उपकरण रखे हैं। कार्य जारी होने से कर्मी भी वहीं उपस्थित रहते थे। पहली बार 31 दिसंबर रात 10-15 चोरों के सशस्त्र गिरोह ने धावा बोला। कर्मियों को एक कमरे में बंद कर वहां से कीमती उपकरणों को चोरी कर लिया। उक्त घटना के 6 दिन बाद 6 जनवरी रात को फिर से उक्त गिरोह सब स्टेशन पहुंचा, जहां कर्मियों को बंधक बनाकर कीमती उपकरणों की चोरी की गई। कर्मियों ने कंपनी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। बार-बार घटना होने से कंपनी को लाखों का नुकसान होने पर दीपका थाना में वारदात की सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। 10 जनवरी / मित्तल