:: डेढ़ माह का बच्चा निमोनिया से उबर रहा था, आरोपी नर्स निलंबित; अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाई :: इंदौर (ईएमएस)। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में एक नर्स की भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती एक डेढ़ महीने के मासूम बच्चे का कैनुला (सुई) निकालते समय नर्स ने गलती से कैंची से उसका अंगूठा काट दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में नर्स को निलंबित कर दिया गया है। एमवाय अस्पताल के डीन डॉ. अरविंद गांगोरिया ने शनिवार को बताया कि यह घटना बुधवार की है। बच्चा गंभीर निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने के कारण उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उपचार के बाद बच्चे की सेहत में सुधार हो रहा था और वह रिकवर कर रहा था। :: कैनुला हटाते वक्त हुई चूक :: जानकारी के अनुसार, जब ड्यूटी पर तैनात नर्स बच्चे के हाथ में लगे कैनुला को हटा रही थी, तब टेप काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल किया गया। इसी दौरान मासूम का अंगूठा कट गया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का उपचार शुरू किया। :: प्रबंधन की कार्रवाई :: मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से संबंधित नर्स को निलंबित कर दिया है। डीन डॉ. गांगोरिया के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। 3000 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में हुई इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की सतर्कता पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रकाश/10 जनवरी 2026