राज्य
10-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेल के विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। यह समारोह द्वारका के यशोभूमि में आयोजित हुआ, जहाँ उन्होंने 70वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार भी प्रदान किया। दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग की मान्यता शक्ति को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की। द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि) में आयोजित समारोह में उन्होंने चयनित रेलकर्मियों को 70वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार भी प्रदान किया। प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार, इस सिक्के का निर्माण कोलकता टकसाल में किया गया है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/10/ जनवरी /2026