राष्ट्रीय
10-Jan-2026


- परिवार के सदस्य अपने घर के एक कमरे में सो रहे थे मुंबई (ईएमएस)। मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित भगत सिंह नगर में देर रात एक रिहायशी मकान में आग लगने से तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब परिवार के सदस्य अपने घर के एक कमरे में सो रहे थे। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग ग्राउंड प्लस एक मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य रूप से बिजली की वायरिंग और घरेलू सामान तक सीमित थी। हालांकि पहली मंजिल के एक कमरे में मौजूद कपड़े आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम के आने के बाद बिजली की सप्लाई काटकर आग को पूरी तरह नियंत्रित किया गया। फायर ब्रिगेड ने झुलसे तीनों लोगों को बाहर निकालकर ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हर्षदा पावसकर (19), कुशल पावसकर (12) और संजोग पावसकर (48) के रूप में हुई। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। अस्पताल के आरएमओ ने बताया कि वे आग में झुलसने के बाद ही दम तोड़ चुके थे। मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा कि आग अब पूरी तरह बुझा दी गई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। बीएमसी ने कहा कि हादसे में स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग फैलने से बचाई गई, लेकिन यह परिवार के लिए घातक साबित हुई। सतीश मोरे/10जनवरी ---