राष्ट्रीय
10-Jan-2026


- एमबीबीएस छात्र से मांगे 50,000 रुपए गोरखपुर (ईएमएस)। एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता का व्हाट्सएप नंबर साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। हैकर ने खुद को डॉ. दत्ता बताकर उनके परिचितों और संस्थान से जुड़े लोगों से ऑनलाइन रुपये की मांग शुरू कर दी। एक एमबीबीएस छात्र से 50,000 रुपए की मांग की गई। जानकारी के अनुसार डॉ. दत्ता ने ऑनलाइन सामान बुक किया था। डिलीवरी बॉय ने सुबह फोन कर पता पूछा और डिलीवरी में असमर्थता जताते हुए उनका मोबाइल नंबर ले लिया। आरोप है कि इसी दौरान साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप अकाउंट का दुरुपयोग कर लिया। हैक होने के बाद अपराधियों ने डॉ. दत्ता की पहचान का इस्तेमाल करते हुए उनके परिचितों और संस्थान से जुड़े लोगों से संपर्क कर पैसे मांगना शुरू किया। जब डॉ. दत्ता को जानकारी हुई, उन्होंने शाम करीब चार बजे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लोगों से अपील की कि कोई भी अज्ञात व्यक्ति को रुपये न भेजे। साइबर जालसाज पहले भी गोरखपुर के वर्तमान और पूर्व एडीजी और पूर्व एसएसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक और व्हाट्सएप आईडी बनाकर ठगी की कोशिश कर चुके हैं। व्यापारी और अन्य अधिकारी भी इन अपराधियों के निशाने पर रहे हैं। एम्स प्रशासन के अनुसार, मामले की जानकारी होते ही लोगों को सतर्क किया गया और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई। डॉ. दत्ता ने बताया कि अब तक किसी को रुपये नहीं भेजे गए हैं और उन्होंने लोगों को जागरूक करने का काम जारी रखा है। सतीश मोरे/10जनवरी ---