क्षेत्रीय
10-Jan-2026
...


खण्डवा(ईएमएस) भारत का गौरव,नारियों का सम्मान भारतीय सेना की सिपाही सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देंना ओर कई महिलाओं और बच्चियों पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करना मंत्री विजय शाह की ओछी मानसिकता को दर्शाता हे ऐसे व्यक्ति को पद पर रखना जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाना जनप्रतिनिधियों पर जनता का भरोसा खोने जैसा है ऐसे व्यक्ति का मंत्री पद पर बने रहना भारत की नारियों की गरिमा को धूमिल करना होगा अतः मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त किया चाहिए शिवसेना हरसूद विधानसभा इकाई ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारी धांधली को उजागर किया था जिसमें पूर्व मंत्री विजय शाह की गैस एजेंसी दिव्य शक्ति द्वारा लोगों को उज्ज्वला योजना में केवल कार्ड दिए गए थे और गैस सिलेंडर गायब थे जिसका मुद्दा शिवसेना विधानसभा प्रभारी सत्यम सोनी ने उठाया और जांच की मांग की थी जिसमें सैकड़ों गैस सिलेंडर का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ और दिव्यशक्ति गैस एजेंसी एक कर्मचारी पर मामला बना कर और 22 लोगों को 2016 की गायब गैस टंकियां दि गई और परन्तु आज भी सैकड़ों लोगों को प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना में केवल कार्ड मिले हे जिसकी जांच की जाए हरसूद विधानसभा पलायन की बहुत गंभीर समस्या हे जिसे शिवसेना मजबूती से उठाती रही है प्रधानमंत्री की रोजगार योजना मनरेगा में भी भारी धांधली को उजागर किया मंत्री जी का भय दिखा गरीबों की मजदूरी की करोड़ों रुपए की राशि पूंजीपतियों के खातों में डाल रहे निर्माण कार्यों में नेताओं में मंत्री जी के संरक्षण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा जल संचय जैसे तालाब निर्माण व फर्जी बिल भुगतान जिसका भी मुद्दा शिवसेना ने उठाया चट्टू बट्टू की विभागों में फर्जी नियुक्ति कराई गई जिन्हें भी शिवसेना ने मजबूती से विरोध दर्ज कराया है जिसपर शिवसेनिको पर झूठे मुकदमें दर्ज किए गए जिसकी जांच की जानी चाहिए हरसूद विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हे शिवसेना हरसूद विधानसभा इकाई ने ग्राम पंचायत से लेकर विधायक तक चुनाव में भागीदारी की थी जिसमें मंत्री पुत्र के सामने जिला पंचायत में शिवसेना के उम्मीदवार की उतारा था मंत्री विजय शाह के सामने में विधायक चुनाव में प्रत्याशी उतारा था इन मुद्दों से क्षेत्रीय विधायक और मंत्री विजय शाह को भारी नुकसान हुआ था लगातार जनता के मुद्दों को उठाने पर शिवसेना को जनता का समर्थन मिलता देख मंत्री जी को अपनी जमीन सरकती दिखी तो शिवसेना के पदाधिकारी और शिवसेनिको को टारगेट करके उन्हें डराया धमकाया जाने लगा झूठे मुकदमों फसाकर जेल भेजा जा रहा जिसकी जांच की जानी आवश्यक हे। शिवसेना प्रदेश पदाधिकारियों की प्रेस वार्ता रखी गई हे जिसका विषय भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह की बर्खास्ती की मांग, हरसूद विधानसभा में आदिवासी बेरोजगार हैं युवाओं की पलायन से दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही है, हरसूद विधानसभा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री नरेगा योजना में करोड़ों रुपयों की धांधली, अजय गौर जैसे भाजपा के चट्टू बट्टूओ को संरक्षण देकर फर्जी नियुक्तिया एक ही व्यक्ति के कई आदेश जारी शासन के आदेश का पालन नहीं करने पर मीडिया मे खबर प्रसारण करने वाले पत्रकार राहुल नायक एवं आदिवासी मन्नू देवडा को शनिवार छुट्टी के दिन शासकीय कार्य में बाधा जैसे झूठे मामले में पुलिस एवं मंत्री के सहयोग से एफ आई आर काटी गई मामले में खालवा थाना परिसर में राहुल व मन्नू के साथ मारपीट की गई पुलिस केवल मुख दर्शक बनकर खड़ी रही थाना प्रभारी जगदीश सिंधिया का उस घटना समय का कॉल डिजिटल भी निकाली जाए जिससे जानकारी लग सके कि किस नेता के निर्देश पर मामला पंजीबद्ध किया गया था जांच होनी चाहिए आदिवासियों का हक अधिकार का हनन शिवसेनिको की आवाज दबाने जनता में भय बनाने फर्जी मुकदमे दर्ज करने के विरोध में ज्ञापन आदि विषय रहा शिवसेना प्रदेश कार्यकारिणी प्रमुख नाहर सिंह ने सयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कहा कि अगर 15 दिनों में उचित जांच कर कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी आयोजन में उपराज्य प्रमुख परमजीत सिंह,युवा सेना प्रदेश प्रमुख प्रभात पुरानिया, प्रदेश संगठन प्रमुख चरित्र शर्मा खंडवा जिला प्रमुख गणेश भावसार ,बुरहानपुर जिला प्रमुख अशोक जी कोहली, हरसूद विधानसभा प्रमुख सत्यम सोनी, पत्रकार राहुल नायक, अभय सिंह कुशवाहा जी, प्रमोद पाटिल, महेंद्र पाटिल शिरपुर, निर्मल चित्त, वैभव मोदी, करण लखौरे, रवि शंकर लखौरे, प्रशांत जत्थाप, सन्नी सिंघनाथ, गोलू, राजेश, शिवसेनिक उपस्थित रहे। ईएमएस/१०/०१/२६